बिहार में मिले 90 नए कोरोना संक्रमित मरीज

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

बिहार ।। शुक्रवार को 90 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3275 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूर्णिया में 5, औरंगाबाद में 2, बाँका में 2, मुंगेर में एक, खगड़िया में 3, गोपालगंज में 8, मधुबनी में 7, शेखपुरा में 18, लखीसराय में 3, वैशाली में एक, गया में 3, सारण में एक,  भोजपुर में 4, पटना में एक, समस्तीपुर में 6,  जमुई में 4, नवादा में एक, जहानाबाद में 19 और बक्सर में एक मरीज की पहचान की गई है। 70 हजार 275 सैम्पलों की हुई जांच स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 70 हजार 275 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। राज्य में अबतक 1050 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 2041 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में अबतक 2168 प्रवासियों में संक्रमण की पहचान की जा चुकी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट