
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की वस्तु स्थिति का जायजा लिया और दिये कई निर्देश
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 29, 2020
- 254 views
जमुई ।। जिला एन आई सी सभागार में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएम धर्मेन्द्र कुमार व एसपी डा0इनामुल हक मेंगनू से संवाद स्थापित कर कोविड-19 के फैलते संक्रमण से देश में लगाये गये 24 मार्च से लाॅक डाउन से उत्पन्न राजनीति के कारण अन्य राज्यों में फंसे छात्र मजदूर को लाने हेतु रेल मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे श्रमिक स्पेसल ट्रेन में सबार होकर आने वाले प्रवासियों की वस्तु स्थिति का जायजा लिया और दिये कई निर्देश।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगों को स्टेशन पर मेडिकल जांच,खान-पान की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिये हैं।साथ ही साथ सभी प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन कर उनके खाते में सरकार द्वारा 500 रूपये आने के भाड़े का,और 1000/रुपये सहायता राशि भेजने का निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशों को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार व आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू ने आत्मसात किया और उसे सफल क्रियान्वयन करने का संकल्प लिया है ।वहीं जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 29 मई को लुधियाना से जमुई स्टेशन पर श्रमिक स्पेसल ट्रेन नम्बर 04682 करीब 1:45 बजे पहुँचने की संभावना है।वहीं आज ही देर रात्रि 21:45 बजे के करीब को वापी से जमुई स्टेशन पर दुसरी ट्रेन नम्बर 09065 आयेंगी।सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रवासियों को सुरक्षा बल के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कतारबद्ध होकर उतारने का व्यवस्था करें ।तत्पश्चात सभी प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन कर,मेडिकल चेक अप कराते हुए संबंधित प्रखंड के आइसोलेशन वार्ड भेजने का निर्देश दिये हैं।
रिपोर्टर