
सोनो प्रखण्ड टॉपर को समाजसेवी ने किया सम्मानित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 31, 2020
- 339 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / सोनो ।। प्रखण्ड की अंजलि कुमारी मैट्रिक एग्जाम में पूरे प्रखंड में पहला स्थान पाकर सोनो बाजार को गौरवान्वित किया, अंजली कुमारी के पिता भोला बरनवाल कहते हैं अंजलि कुमारी मैट्रिक एग्जाम में पुरे प्रखंड में उच्च स्थान प्राप्त कर सोनो बाजार को गौरवान्वित किया और मैं कोचिंग शिक्षण संजय पांडे को धन्यवाद देता हूं, अंजली कुमारी सोनो प्रखंड के +2 P, G हाई स्कूल में पढ़ाई करती थी और मेट्रिक का एग्जाम उसी स्कूल से टॉप की है, शिक्षक संजय पांडे कहते हैं किसी भी बच्चे को आगे बढ़ने के लिए मेहनत की आवश्यकता है अंजली कुमारी शुरू से ही हम लोगों से कहती थी सर हम मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं, हमें गर्व है ऐसी लग्न सील छात्रा हमारे कोचिंग सेंटर में पढ़ती है, आज सोनो प्रखण्ड के युवा समाजसेवी राहुल कुमार मैट्रिक प्रखंड टॉपर अंजली कुमारी को सम्मानित करते हुए कहा अभी तो हम लोग छोटा सा उपहार लेकर आये है, हमें बहुत खुशी है सोनो बाजार की रहने वाली छात्रा मैट्रिक की परिक्षा में पुरे प्रखण्ड में टॉप की है और आगे मेडिकल की तैयारी करेगी, हमसभी की शुभकामनाएं इस बच्ची के साथ है ।
रिपोर्टर