चकाई में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार द्वारा लापरवाही बरतने के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद व विरोध दिवस मनाया

जमुई चकाई से संवाददाता टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट


जमुई चकाई ।। गोपालगंज जिला के हथुआ प्रखंड के रुपनचक नरसंहार के आरोपी जदयू विधायक  अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे के विधानसभा सदस्यता रद्द करने एवं गिरफ्तारी करने मैं बिहार की नीतीश सरकार द्वारा लापरवाही बरतने के विरुद्ध राज्यव्यापी प्रतिवाद व विरोध दिवस मनाया गया चकाई प्रखंड के सगदनीडीह भाकपा माले कार्यालय, भलसुमभा पार्टी कार्यालय में, डढवा पंचायत चिहरा, दुलमपुर पंचायत के चरका गांव,घुटवे पंचायत के घुटवे, बोंगी पंचायत के मलकपुर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के अवसर पर सभी जगहों पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया एवं राज्य की नीतीश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।सगदनीडीह भाकपा माले कार्यालय में धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के चकाई प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि पूरे बिहार बारूद के ढेर पर खडा है अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है सत्ता के संरक्षण में अपराध की खेती हो रही है प्रतिदिन बिहार के हर जगहोंपर हत्या,लूट, ब्लात्कार आम बात हो गई है ।गोपालगंज जिला के रुपनचक नरसंहार जदयू विधायक  अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे देखिए इशारे पर हुआ है अपराधियों ने पूरे परिवार को गोलियों से छलनी कर दिया अमरेंद्र पांडे की छवि बाहुबली की है उनके ऊपर अनेकों  अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं वर्तमान में जदयू के विधायक है  इसलिए सरकार ना तो इनकी गिरफ्तारी कर रही है ना ही इनके विधानसभा की सदस्यता खत्म कर रही है आज आलम यह है कि पूरे बिहार में माफिया नेता पुलिस गठजोड़  जग जाहिर है लॉक डाउन के अवधि में एक तरफ देश की जनता बदहाल है भूखे मरने की नौबत है गरीबों के यहां परंतु एक तरफ सत्ता के विधायक और नेता मद में चूर हैं और हत्या की राजनीति कर रहे हैं और सरकार इन्हें संरक्षण दे रही है जबकि  जबकि बिहार में यह आलम है कि गरीब जब मार खाकर के थाना जाते हैं तो उन्हें पुलिस के द्वारा भगा दिया जाता है या तो आरोपी को ही संरक्षण दिया जाता है पूरे बिहार में बालू माफिया मालामाल मालामाल हो गए हैं शराब माफिया मालामाल हो गए हैं सरकार की पुलिस के संरक्षण में यह सभी गौरव धंधे चल रहे हैं परंतु आज बिहार की जेलें गरीबों से भर गई है शराबबंदी कानून में बालू की  ढुलाई पुलिस के संरक्षण में होती है अपनी नाक बचाने के लिए पुलिस कभी काल एक दो ट्रेक्टर  को पकड़कर अपनी पीठ थपथपाती है । सभी जगह लॉक डाउन के वक्त  पूरे बिहार अराजक माहौल है लाॅकडाउन लूटडाउॅन में तब्दील हो गया है  समान क्वॉरेंटाइन सेंटर यात्रा गृह में तब्दील हो गए हैं सरकार के पदाधिकारी और नेता लूट में मशगूल हैं इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं की जदयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे के विधानसभा की सदस्यता खत्म हो एवं विधायक की गिरफ्तारी हो  नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए एवं उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दिया जाए उनके परिवार के लोगों को सुरक्षा दिया जाए एवं फिर अपराधियों द्वारा कोई घटना नहीं हो इसके लिए रुपनं चक गांव में पुलिस कैंप की व्यवस्था की जाय ।सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में शिवन राय, राधे साह, रामचंद्र शर्मा, शुकदेव शर्मा, अरविंद शर्मा, सहदेव तुरी, इंद्रदेव गोस्वामी, सीताराम गोस्वामी, भलसुमभा पार्टी कार्यालय में फूचन टूडू, शाहिद अंसारी, चंदर पुजहर, सिकंदर वर्मा, डढवा पंचायत के चिहरा गांव में खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारी, सीताराम यादव, धनेशवर यादव, छोटन मरांडी, भैरो सिंह, कंदना मुर्मू नुनका मुर्मू बोंगी पंचायत के मलकपुर में कामरेड संजय राय, सुबोस राय, माईकल हांसदा, बुनदो राणा, छततर कमार, बाजो ठाकुर, मैनेजर सिंह, सकलदेव राय सुनीता हांसदा, घुटवे पंचायत के घुटवे गांव में फागु यादव, कार्तिक शर्मा, चंदन शर्मा, दुलमपुर पंचायत के चरका गांव में भाकपा माले के वरीय नेता कामरेड जयप्रकाश दास, किशोर किसकू, जयनारायण बेसरा आदि कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट