
माॅगोबंदर जा रहें व्यक्ति की सङक दुर्घटना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 01, 2020
- 302 views
चकाई जमुई(JAMUI) ।। आज शाम के लगभग 05:00 बजे श्री मनोज पंडित, कल्याणपुर की माता जी फुल देवी 65, एवं पुत्र मिथुन कुमार 25 दोनो स्पेलंडर मोटरसाइकिल से किसी आवश्यक कार्य के लिए माॅगोबंदर जा रहें थे । कि तभी विपरीत दिशा से तेज़ी एवं लापरवाही से आ रही स्कोरपियो ने खैरा पेट्रोल पंप के सामने मनोज पंडित, कल्याणपुर की माता जी फुल देवी 65, एवं पुत्र मिथुन कुमार 25 दोनों दादी एवं पोते को एक जोरदार टक्कर मारते हुए हवा में उछाल दिया । जिससे कि की मनोज पंडित, कल्याणपुर की माता जी फुल देवी 65, की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई और एवं पुत्र मिथुन कुमार 25 की अस्पताल लाने के क्रम में मृत्यु हो गई ।
माॅगोबंदर जा रहें व्यक्ति की सङक दुर्घटना में दादी और पोते की मृत्यु
चालक स्कोरपियो को छोड़कर फरार
धटना की जानकारी होते ही खैरा थाना के पुलिस अधिकारी धटना स्थल पर पहुंच कर धटना का निरीक्षण किया और शवों को अपने कब्जे में लेते हुए उसे सदर अस्पताल जमुई लेकर आए। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्कोरपियो चालक स्कोरपियो को छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने स्कोरपियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करतें हुए स्कोरपियो को अपने कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
माॅगोबंदर जा रहें व्यक्ति की सङक दुर्घटना में दादी और पोते की मृत्यु
ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि मनोज पंडित का पुत्र मिथुन कुमार बहुत ही मिलनसार तेज एवं मेधावी आज्ञाकारी पुत्र था।। जिसके आकस्मिक निधन से पुरे गाँव में शोक की लहर हैं । वही मनोज पंडित जी की माता जी अपने पीछे भरा - पूरा परिवार छोड़ गई हैं। दोनों स्वजनो के आकस्मिक निधन से उनके शुभचिंतको,परिजनों के बीच शोक छा गया है।
मृतक के परिजनों को हरसंभव सहयोग ।
वही बिहार कुमार प्रजापति समन्वय समिति जिला शाखा जमुई की ओर से मृतक के परिजनों को हिम्मत बढ़ाते हुए सांत्वना प्रदान की गई साथ ही अध्यक्ष महोदय श्री प्रयाग पंडित एवं संयुक्त सचिव श्री शैलेश कुमार के द्वारा यह कहा गया कि समिति की ओर से मृतक के परिजनों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ।। शोकाकुल परिजन को सांत्वना देने के लिए समिति की ओर से अध्यक्ष महोदय श्री प्रयाग पंडित, संयुक्त सचिव श्री शैलेश कुमार श्री दिलीप कुमार श्री मुकेश पंडित, कोषाध्यक्ष श्री साधु पंडित एवं श्री रामानंद पंडित उपस्थित हुए।
रिपोर्टर