बार बार उठ रहा आवाज है कुण्ड घाट जलाशय योजना

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवादाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट  

जमुई / सिकन्दरा ।।  प्रखंड  के दक्षिण सात पहाड़ों से सटे बन रहे वर्षो से कुण्ड घाट जलाशय योजना को मानो तो ग्रहण सा लग गया है इस जलाशय योजना का 2008 में शिलान्यास किया गया था परंतु 12 साल बीत जाने के बावजूद भी यह कार्य पूरा नहीं किया जा सका है जबकि कई संवेदक बदले गए हैं इसकी आवंटित राशि को बदला गया है फिर भी यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया जिससे इस क्षेत्र के सारे किसानों के साथ कहे तो नाइंसाफी हो रहा है कई बार किसानों ने आवाज उठाया कि संवेदक के द्वारा कार्य में सही गुणवत्ता का उपयोग नहीं किया जा रहा है खबरों के माध्यम से भी यह बात उठाई गई यहां तक कि जमुई जिला सांसद चिराग पासवान  के द्वारा भी एक खत लिख कर जिलाधिकारी से इस कुण्ड घाट जलाशय योजना का जांच कराने का मांग कोय गया था परंतु अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही  या जांच नहीं हुई जिससे किसानों में काफी रोष है आज पुनः इस क्षेत्र के सारे किसान कुण्ड घाट जलाशय योजना निर्माण स्थल पर एकत्रित हुए और एक बैठक का आयोजन किया गया किसान व पूर्व मुखिया हरदेव सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने किसानों की बात को रखते हुए एक आवेदन लिखा जिसमें उनकी मांगें कुछ इस प्रकार है उन्होंने किसानों के द्वारा पूर्व में कुण्ड घाट जलाशय योजना से संबंधित किसान ने विभागीय पदाधिकारी एवं मंत्री एवं जिलाधिकारी को कुण्ड घाट जलाशय योजना के कार्यों में संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने का आरोप लगाया कर आवेदन दिया था उस पर अभी तक उचित आवश्यक कार्रवाई नहीं हो पाया वही दिनांक 1/06/2020 को कुण्ड घाट जलाशय योजना क्षेत्र के किसान एक आवश्यक बैठक कुंड घाट डैम निर्माण स्थल पर संपन्न हुआ किसानों के द्वारा डैम निर्माण के हर क्षेत्र का मुआयना करने के पश्चात किसानों ने गुणवत्ता में अभिकर्ता द्वारा कार्यों नहीं किये जाने के चलते किसानों ने असंतोष व्यक्त किया किसानों ने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर गुणवत्ता पर चर्चा करेंगे वही यह भी कहा गया कि अब उच्च स्तरीय जांच का मांग किया जायेगा।इस मौके पर महादेव यादव नागेश्वर यादव गणेश महतो रविन्द्र महतो के अलावे सैकड़ो किसान मौजूद था

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट