आपदा विभाग एवं जिला प्रशासन मधेपुरा से युवा राजद नेता ने संभावित बाढ़

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  


बिहार / मधेपुरा  ।।
आपदा विभाग एवं जिला प्रशासन  मधेपुरा से युवा राजद नेता कुन्दन सिंह ने संभावित बाढ़  2020 के पूर्व बचाव,राहत एवं तटबंध की सुरक्षा की और ध्यान देने की मांग किया ताकि बाढ़ प्रभावित इलाके में जान-माल की नुकसान कम हो। युवा राजद नेता ने सरकार को आगाह करते हुए कहा है,खापुर,रतवारा,गंगापुर, इटहरी,बड़गांव,फुलौत,अजगेबा-मोरसंडा और लौआलगन जैसे अन्य कई पंचायत जो बाढ़ से हर साल प्रभावित होता है एक बड़ी सघन आबादी,वाला यह इलाका बाढ़ से पूर्व बाढ़ निरोधात्मक कार्य जैसे,अनाज,पशुओं का चारा एवं अन्य राहत सामग्री का भंडारण हो ताकि ससमय राहत कार्य शुरु किया जा सके,सरकारी,निजी नाव के साथ नाविक एव गौतखोर को चिन्हित करना चाहिए,नदी के कटाव से प्रभावित होने वाले जगह का चिन्हित कर उस जगह को संरक्षित रखने के उपाय करना चाहिए,तटबंध निरोधक कार्यों की समीक्षा कर  तटबंध को मजबूत करने पर जोर देने का प्रयास हो ,बाढ़ आपदा राहत टीम का गठन एव बाढ़ सुरक्षित स्थल चिन्हित करना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो तो लोगो के जान-माल का नुकसान कम हो क्योंकि जून के दूसरा सप्ताह में मानसून आने के आसार है बरसात होने के बाद कोशी के जलस्तर बढ़ता है जिससे ये इलाका हर साल प्रभावित होता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट