
C.I.S.F. का S.I. बता कर किया विवाह,जब सच्चाई का पता चला तो परिजनों के उड़े होश
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 04, 2020
- 325 views
कैमूर जिला संवाददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
भभुआ(कैमूर) ।। पूजा कुमारी पिता उमाशंकर चौबे सा0 भभुआ वार्ड नंबर 23 जिला कैमूर का रहने वाली है जिनकी शादी ढुनमुन तिवारी उर्फ सुमकान्त तिवारी पिता रामजगी तिवारी सा0 ओरगांव थाना भगवानपुर के साथ दिनांक 04/062019 को तिलक 11/06/2019 को बिवाह हुआ शादी के पहले पति ढुनमून तिवारी उर्फ सुमाकांत तिवारी सी आई एस एफ पर एस आई के पद पर कार्यरत बताया और अपने आई कार्ड वर्दी एवं वर्दी के साथ फोटो दिखाया और बोला कि मैं अभी अमदाबाद में SAP_PRLS_UNIT में पदस्थापित हूँ शादी कार्ड पर भी इनके नाम के सामने सी आई एस एफ एस आई लिखा हुआ है शादी के बाद यह अपने घर पर ही हमेशा रहते थे जिससे उसकी पत्नी को शक हुआ की ड्यूटी पर क्यों नहीं जाते हैं इनके परिजन द्वारा पता किया गया तो मालूम चला कि ये किसी सरकारी जॉब में कार्यरत नहीं है और सभी पहचान पत्र जैसे आई कार्ड वर्दी सभी फर्जी है इनका शादी जालसाजी के तहत की गई है इस संबंध में महिला थाना कार्ड संख्या 28/20 दिनांक 04/06/2020को धारा 341/323/171/419/420 /467/468/498A/504//506/34/भा0 द0वि0 एवं 3/4 दजेज अधिनियम अंकित किया गया
रिपोर्टर