प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर खाद आथिर्क किया गया .

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

बिहार  पटना   प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार पूर्व विधायक धमदाहा दिलीप कुमार यादव ,भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के गांव काझा कोठी शास्त्री नगर पहुंचकर ₹100000 का आर्थिक मदद एवं खाद सामग्री देखकर स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री दत्तक पुत्र बेचन पासवान एवं अन्य सदस्यों का हाल-चाल से अवगत हुए और आदरणीय पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव बेचन पासवान एवं उनके पत्नी को वीडियो  कॉल कर तेजस्वी यादव जी से बातें भी  करवाएं। जैसा कि बता दूं 1 दिन पहले प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव तक यह संदेश पहुंचा था की पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री के परिवार को कोरो ना महामारी की वजह से आर्थिक स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और इन्हें खाने पीने की भी समस्या बनी हुई है  पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव को इनकी सुधि एवं इनका सहयोग करने की निर्देश दिए थे इस कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ नेतागण राजकुमार चौधरी रईसुल आजम उर्फ बाबुल भाई अभय सिन्हा  उर्फ बंटी सिन्हा अंजनी शाह शंकर ब्रह्मचारी पंकज कुमार मंडल उर्फ गुड्डू जी मुखिया अजमल हुसैन के नगर प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार राणा एवं मीडिया कर्मी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट