सम्पूर्ण क्रांति दिवस

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

बिहार   ।। 1974 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लाखों छात्रों नौजवानो एवं आमजनों को संबोधित करते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी "सम्पूर्ण क्रांति"काआह्वान किया! उन्होने कहा सम्पूर्ण क्रांति सतत क्रांति है यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है ताकि समाज और व्यक्ति के जीवन के हर पहलू में क्रांतिकारी परिवर्तन हो! यह एक दिन एक-दो साल में होने वाली बात नहीं है  लम्बे अर्से तक संघर्ष चलाना होगा, जूझना होगा, और साथ-साथ रचनात्मक एवं सृजनात्मक काम करने होंगे। देश के नव निर्माण में समाजिक कुरीतियां जात-पात के भेद-भाव बड़ाअवरोध है इसे जड़ से मिटाना होगा। सम्पूर्ण क्रांति की निरंतरता से ही नये वदलाव आयेंगे इस आंदोलन के उद्देश्य पूरे होंगे! दुख है कि जे॰पी॰के अनुआयीयों ने ही जे॰पी॰की विचारधारा को दफन कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट