
फूलफोर्म में नवनियुक्त थानाध्यक्ष चंदन कुमार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 06, 2020
- 318 views
जमुई ।। जिले में बढते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू ने टाउन थाना की कमान इंस्पेक्टर चन्दन कुमार को सौंपा है।पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता,जिले में बढते अपराधों पर लगाम लगाना है।उसी नक्से कदम पर चलते हुए शुक्रवार 05 जून को उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इंदपै में बालेश्वर मोदी के अनाज गोदाम के बगल में पांच अपराध कर्मी हथियार से लैस होकर डकैती की योजना एकजुट होकर बना रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में रामपुकार सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में चंदन कुमार पु 0 नि0 सह थाना अध्यक्ष जमुई, पु०अ०नि० अजय कुमार आजाद, पु०अ०नि० ब्रज भूषण सिंह, स०अ०नि० पप्पू पासवान बीएमपी सिपाही एवं तकनीकी शाखा के सिपाहियों का एक टीम गठित की गई।
उक्त सूचना के आलोक में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम इंदपै में बालेश्वर मोदी के अनाज गोदाम के बगल में खाली मैदान में छापामारी किया गया। उक्त टीम को आते देखकर मैदान में बैठे पांचों नवयुवक भागने लगे उक्त टीम के सहयोग से दो अभियुक्त शाहबाज मियां पिता मोहम्मद सरफराज साकिन आजाद नगर, रोशन राम पिता सुनील राम साकिन शिवनडीह दोनों थाना व जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया जबकि 3 अपराध कर्मी (नाम गुप्त रखा गया)भागने में सफल रहे। उक्त दोनों अपराध कर्मियों का तलाशी लिया गया तो दोनों के पास से एक- एक अवैध लोडेड देशी पिस्टल तथा 1-1 जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ। उक्त दोनों अपराध कर्मियों द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में निम्न अपराध स्वीकार किया गया। जमुई थाना कांड संख्या 235/19 दिनांक 05-04-19धारा302/201/120बी/34,भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में गौतम राम साकिन कल्याणपुर जमुई की गोली मारकर हत्या का अपराध सेहवाज मियां द्वारा स्वीकार किया गया ।उक्त घटना में अन्य चार अभियुक्तों का नाम भी प्रकाश में आया है जिसे गुप्त रखा गया है। जमुई थाना कांड संख्या 673/19 दिनांक 17 दिसम्बर 19, धारा 302 /120बी भा0दा0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट में मोहम्मद बिलाल अहमद उर्फ बबलू साकिन सिरचन्द नवादा जमुई की गोली मार कर हत्या, दो लाख रुपैया सुपारी लेकर की। हत्या का अपराध करने की बात शाहबाज मियां द्वारा स्वीकार किया गया है ।उक्त घटना में एक अन्य अभियुक्त का नाम भी प्रकाश में आया है जिसे गुप्त रखा गया है।
जमुई थाना कांड संख्या 290/20 दिनांक 01 जून धारा 356/379 भा द वि मैं भी दो लाख रुपैया लूट की बात का स्वीकार भी शाहबाज मियां व रोशन राम द्वारा किया गया है। इस घटना में अन्य तीन अपराध कर्मी का नाम भी प्रकाश में आया है जिसे गुप्त रखा गया है । जमुई थाना कांड संख्या 298/20 दिनांक 05 जून धारा 399/420 भा0दा0वि0 एवं 25(1-बी)ए(11)/26/35 आर्म्स एक्ट में भी शाहबाज मियां व रोशन राम द्वारा अपने तीन अन्य साथियों (नाम गुप्त रखा गया) के साथ मिलकर बालेश्वर मोदी के अनाज गोदाम इंदपै में डकैती की योजना बनाते हुए अवैध लोडेड पिस्टल के साथ पकड़े जाने की बात स्वीकार किए हैं।
बरामदगी 01- सवाज मियां के पास एक अवैध लोडेड देशी पिस्टल कुल दो (02) जिंदा गोली बरामद हुआ ।02- रोशन राम के पास से एक अवैध लोडेड देशी पिस्टल कुल दो ( 02) जिंदा गोली एवं एक मोबाइल सेट बरामद हुआ गिरफ्तारी 01- शहवाज मियां पिता मोहम्मद सरफराज साकिन आजाद नगर। 02 रोशन राम पे0 सुनील राम साकिन शिवनडिह दोनों थाना व जिला जमुई छापा दल में शामिल सदस्य 01- चंदन कुमार पु0नि0 सह थानाध्यक्ष जमुई,02- पु0आ0नि0 अजय कुमार आजाद, 03- पु0अ0नि0 बृजभूषण सिंह 04- स0अ0नि0 पप्पू पासवान, 05- बीएमपी सिपाही 06- तकनीकी शाखा टीम ।
रिपोर्टर