कल्याण पूर्व में प्रतिदिन हो रहा कोरोना का ब्लास्ट, तीन लोग चढ़े इसके बली

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका अंतर्गत शनिवार को भी तेजी पाई गई कुल 71 कोरोना मरीजो की पुष्टि की गई है जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1399 तक जा पहुची है इनमें 698 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 662 लोग डिस्चार्ज हो चुके है वही मरनेवालों की संख्या में तीन की बढ़ोत्तरी हुई जिंसके साथ यह यह संख्या अब 37 तक जा पहुची है इन आकड़ो पर गौर किया जाए तो ऐसा लगता है कि कल्याण पूर्व में कोरोना का ब्लास्ट हो गया है ।
 
लाकडाउन में ढील देने के बाद से ही शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में प्रतिदिन तेजी पाई जा रही है शनिवार को 71 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है इनमें डोम्बिवली पश्चिम के 6 पुरुष(2 की मौत) व 6 महिला, डोम्बिवली पूर्व के 7 पुरुष(1की मौत) व 8 महिला, कल्याण पश्चिम के 9 पुरूष व 6 महिला, कल्याण पूर्व के 9 पुरुष व 15 महिला, मांडा -टिटवाला के 5 पुरुष कोरोना संक्रमित पाये गए है ।

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 463, कल्याण पश्चिम में 270, डोंबिवली पूर्व में 297, डोंबिवली पश्चिम में 242, मांडा टिटवाळा में 76, अंबिवाली में 26, शहद में 7, ठाकुर्ली में 10 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट