जमुई: अंतिम 111 नंबर की काला स्कार्पियो जमुई बाजार से चालक के साथ पुलिस ने किया जब्त

जमुई ।। ग्रिल गेट व्यवसायी अब्दुल कलाम अपहरण व हत्या के गुत्थी सुलझाने के दिशा में आगे बढ़ती दिखी। आज सोनो पुलिस ने एक काला रंग का स्कार्पियो जमुई से बरामद की है।उस स्कार्पियो का रजिस्ट्रेशन नम्बर का अंतिम अक्षर भी 111 है जो मृतक अपहरण के बाद वायरल ऑडियो में बताता था। व्यवसायी के अपहरण व हत्या कांड के अनुशंधान कर रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय पंडित ने बताया कि काले रंग के इस स्कार्पियो को जमुई बाजार के बसंत बहार स्वीट्स के सामने मुख्य सड़क से चालक के साथ धर दबोचा गया है। यह स्कार्पियो सिकंदरा के गगन कुमार नामक किसी संवेदक का बताया जा रहा है।चालक लछुआड़ का आशीष कुमार बताया गया है।चालक ने बताया कि शनिवार को इस स्कार्पियो को सबलबीघा गांव के प्रवीण कुमार चला रहा था। बता दें कि शनिवार को सोनो निवासी 35 वर्षीय व्यवसायी अब्दुल कलाम को सोनो चौक से काला रंग के स्कार्पियो से ही अपहरण किया गया था। जिसका क्षत विक्षत लाश गिधोर के रेलवे ट्रेक से पुलिस ने बरामद की थी। अपहरण के बाद मृतक द्वारा एक ऑडियो जारी कर घटना के वारे में विस्तार से बताया गया था। उस ऑडियो में मृतक ने उक्त काला रंग का स्कार्पियो का रजिस्ट्रेशन नम्बर का अंतिम तीन अक्षर 111 बताया था ।पुलिस का कहना है कि अब जप्त की गई स्कार्पियो व अपहरण में उपयोग लाये गये स्कार्पियो का सीसी टीवी फुटेज के आधर पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।अगर जाँच में यह बात सामने आ गई कि यह स्कार्पियो वही है जिससे उक्त व्यवसायी का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है तो इस अपहरण व हत्या कांड की गुत्थी लगभग सुलझ जाएगी। पुलिस ने यह भी बताया कि 111 नम्बर की काला रंग की स्कार्पियो कई दिनों से सोनो बाजार में रेकी करते देखा गया था इसलिये इस स्कार्पियो का फुटेज सोनो के दर्जनों सीसी टीवी में कैद है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट