
शराब के साथ एक गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 08, 2024
- 144 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती((कैमूर)- थाना क्षेत्र के महुअरिया गांव से सुशील बिंद नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जांच अभियान के तहत कुलहरिया मोर के पास शराब लेकर आ रहे व्यक्ति को पुलिस ने रोका जब उसकी पुलिस ने जांच किया तो उसके पास से शराब पाया गया जहां से गिरफ्तार कर पुलिस ने थाने लाया। जब शराब की मात्रा की जांच की गई तो उसके पास से कुल 2.6 शराब पाई गई। इस संबंध में पुलिस में थाने प्राथमिक की दर्ज कर आगे कार्रवाई में जुट गई और गिरफ्तार लव कुश बिंद को जेल भेज दिया।
रिपोर्टर