जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जैन समाज के डॉक्टर, एडवकेट और सीए ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

मुंबई।। दादर के पश्चिम में डॉ. एंटोनियो दा सिल्वा हाई स्कूल के अंदर जैन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन jio द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुंबई में रह रहे जैन समाज के लगभग सभी प्रोफेसनल एक साथ दिखाई दे रहे थे जैसे की डॉक्टर, एडवकेट और सीए , सभी एकत्रित होकर आपस में भाई चारे के साथ साथ क्रिकेट खेलकर आंनद ले रहे थे। और समाज को एकत्रित होने का संदेश भी दे रहे थे।

जब आयोजित कमेटी के डाॅ. पायल जैन से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया वह कार्यक्रम तीन साल से कराया जाता है। इस कार्यक्रम को क्रिकेट के तरह से अलग अलग प्रोफेसनल की टीम बनाई जाती है।  इस कार्यक्रम में डॉक्टर, वकील और सीए भाग लेते हैं और उनकी अपनी अपनी टीम होती है। विजेता टीम को जीओ के तरफ से सम्मानित और ट्रॉफी भेंट के रूप में दिया जाता है।

जिओ Jio के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. घेवरचंद बोहरा ने अपने बातचीत में बताया। कि हम सब जैन समाज के लोगों को एकत्रित करने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस प्रोग्राम के जरिए हम एक-दूसरे से मिलते। और समाज में एकता बनती है। यह कार्यक्रम हम सबके गुरु श्री नयपद्यसागरजी महाराज साहेब  जी के मार्गदर्शन और आदेशानुसार  किया जाता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित विजय कुमार जैन, सीए जयेश काला, आयोजन टीम के हिस्सा रहे - अ‍ॅड. दिशा , सीए अंकित संघवी, सीए  प्रतिक जैन, सीए नितिन, जे डी एफ के अध्यक्ष - डाॅ भारत परमार, डॉ एस बी जैन, जे सीए एफ के अध्यक्ष - सीए शांति लाल कोचर , सीए अमरीत पोरवाल, और जे एड एफ - अध्यक्ष अ‍ॅड प्रफुल्ल शाह, अ‍ॅड गौतम, सह प्रायोजक डॉ प्रिंस सुराणा,  अंकित सेठिया एवं अ‍ॅड अमीत मेहता ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट