पोकलेन ऑपरेटर राकेश यादव के जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले को सजा मिलेगी या नहीं । ❓

मुंबई।। एमएमआरडीए के माध्यम से वसई खाड़ी  के पास सूर्या जल आपूर्ति परियोजना के अंतर्गत समुंद्र के नीचे से पाईप बिछाने के लिये सुरंग का काम चल रहा था। बुधवार रात करीब 9 बजे जब खुदाई का काम चल रहा था। तभी दुर्भाग्यपूर्ण धटना के चलते राकेश यादव अपने पोकलेन के साथ मिट्टी के अंदर धंस गये। गहराई इतनी ज्यादा है की पोकलेन गाड़ी को हिस्सा नहीं दिखाई दे रहा है।

राकेश यादव के भाई अवधेश यादव ने बताया। हमारे भाई को इस मिट्टी में फंसे पांच दिन हो गया है। हमारे पिता जी और भाभी का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। राकेश यादव के छोटे छोटे तीन बच्चे हैं। वह भी अपने पापा ( राकेश यादव )को सुरक्षित देखने का आशा लगायें इंतजार कर रहे हैं।

राकेश यादव के पिता चाहते हैं जल्द से जल्द उनके पुत्र को बाहर निकाला जाये। इसके लिये प्रशासन को अधिक से अधिक प्रत्यान करें। और दोषियों कड़ी से सजा मिलना चाहिये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट