लाॅक डाउन 04 में पावरलूम उद्योग बंद रहेगें - मनपा आयुक्त

भिवंडी।। भिवंडी पावरलूम उद्योग लाॅक डाउन 04 में भी बंद रहेंगे. इस प्रकार का आदेश मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने प्रेस नोट जारी कर दिया हैं.उनहोंने कहा कि बिना इजाजत पावरलूम उद्योग चालू करने वालें व्यापारी पर मनपा प्रशासन तथा भिवंडी पुलिस मामला दर्ज करेंगे 
     
गौरतलब हो कि पूरे देश में 31 मई तक लाॅक डाउन बढ़ा दिया गया हैं.जिसके कारण भिवंडी शहर में पावरलूम उद्योग भी बंद रखना अपेक्षित हैं। मनपा आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पावरलूम चालू करने संबंधी कोई भी आदेश नहीं मिला है.वही पर भिवंडी निजामपुरा महानगर पालिका क्षेत्र एम आयडीसी क्षेत्र अंर्तगत नहीं आता हैं.एम आयडीसी के वेबसाईट पर परवाना लेकर पावरलूम चालू किया जा सकता हैं इस प्रकार के कई संदेश सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.मनपा आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि एम आयडीसी वेबसाईट पर परमीशन लेकर शहर में पावरलूम उद्योग शुरू नहीं किया जा सकता हैं.पावरलूम उद्योग चालू करने वालों के खिलाफ मनपा व पुलिस प्रशासन दोनों कार्रवाई करेगी.नागरिक लाॅक डाउन का पालन करें इस प्रकार का आह्वान मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने नागरिकों से किया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट