मुंबई में सीआरएमएस का ३९ वा अधिवेशन संपन्न

मुंबई ।। मुंबई में सी आर एम एस का ३९ वा अधिवेशन आर पी भटनागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई उन्होंने पांच मंडल के सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेलवे में खाली जगहों को तुरंत भरा जाये ताकि काम का भार कम हो सके । साथ ही विभागीय समस्याओं को विस्तार से रखा उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर ग्रेड को अपग्रेड जनवरी २०१६ से किया जायेगा ।
 
एन एफ आई आर महासचिव एम राघवैया ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार श्रम कानूनों में कामगार विरोधी बदलाव को रद्द करे तथा नयी पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करे । मुख्य अतिथि महाप्रबंधक रामकरन यादव ने रेल श्रमिक आंदोलन की भूमिका पर यूनियन का रेल प्रशासन के प्रति विशेष सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि  प्रत्येक रेल कर्मचारी हमारे परिवार का सदस्य है हर समस्या का समाधान करना रेल प्रशासन की जिम्मेदारी है । विशेष अतिथि के रूप में पीसीपीओ मध्य रेल रेणु शर्मा, रजनीश गोयल डीआरएम मुंबई मौजूद रहे । महामंत्री प्रतिवेदन डटर प्रवीण वाजपेयी ने रिपोर्ट पेश किया । कोषाध्यक्ष रामगोपाल निम्बालकर ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया अंत में मुख्यालय की नई कार्यकारिणी गठित की गई । मुख्य संरक्षक डॉ आर पी भटनागर, अध्यक्ष डॉ प्रवीण वाजपेयी कार्यकारी अध्यक्ष वी के सावंत, अनिल महेन्द्रू उपाध्यक्ष, विवेक सिसोदिया मुंबई, विनोद कुमार समाधियां भुसावल, वीरेंद्र सिंह नागपुर, एस पी सिंह पुणे, सुलेखा दोशी, संत कुमार लाल, बी विश्व राजन किशोर, एन पिल्ले, महासचिव अनिल कुमार दुबे, संयुक्त महासचिव धर्मेश कदम, कोषाध्यक्ष रामगोपाल निम्बालकर, सहायक महासचिव बीपी दुबे, वाय पी शर्मा, अमीर खान, मुख्यालय सचिव एस बी पाटील उल्लास बागेबाडी संजीव कुमार दुबे राकेश कुमार राजकुमार सुनील कुमार मिश्रा एम वाई ख़ान किशोर भागवत कोल्टे, महिला विंग शिल्पा पालव शीतल मंत्री अलका चौधरी सुनीता सुप्रिया एम सभी मंडलों के संगठक एवं कार्य समिति के सदस्यों का चयन किया गया एवं आर बी चतुर्वेदी को जोनल मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट