तलेन पुलिस की बड़ी कार्रवाई अपराधिक गिरोह का किया पर्दाफाश,5 आरोपी गिरफ्तार

तलेन ।। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (आईपीएस) के द्वारा जिले में ट्रैक्टरों को कम्पनी में लगाते का बोलकर आपराधिक न्यासभंग करने के मामलों में जिला राजगढ़ पुलिस को ट्रेक्टरों को बरामद करने हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया है जिससे फरियादी के रोजगार के साधन को पुनः उसको लौट कर उसके जीवन में खुशहाली देने का प्रयास किया है जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं के ‌द्वारा समय-समय पर की जाती है। श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर अरविन्दसिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तलेन रामवीरसिंह परिहार की टीम ‌द्वारा उत्तरप्रदेश व राजस्थान में टीम द्वारा अथक प्रयास करके एवं इस मिथक को तोड़ते हुए की दीगर प्रांत में ट्रैक्टर को बरामद करना असंभव है पुलिस टीम ‌द्वारा उक्त ट्रैक्टरों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।


दिनांक 26.05.24 को फरियादी राधेश्याम उर्फ राधाकृष्ण पिता शिवसिंह चौरसिया उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पिपल्यातक्क्कुल थाना तलेन ‌द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था संगठित गिरोह द्वारा ट्रैक्टरी को कम्पनी में लगाने का बोलकर प्रतिमाह किराये देने का आश्वासन देकर ट्रैक्टर से आने सबंधी लिखित आवेदन पेश किया

 आवेदन मजमून ह्स्व जेल है प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पुलिस थाना तलेन जिला राजगढ म०प्र० विषय सुजानसिंह गुर्जर, आसिफ अहमद, मनोज राठौर, आबिद पिता आमिन खाँ जीतराम मीना मोनु मीना, आबिद पिता खुशीला खान ‌द्वारा एलएनटी कम्पनी में नहर खुदाई पर ट्रैक्टर किराये पर लगाने का झांसा देकर अमानत में खयानत कर ट्रेक्टर हड़पने विषयक । महोदय, निवेदन है कि मैं प्राथी राधेश्याम उर्फ राधाकृष्ण पिता शिवसिंह चौरसिया उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पिपल्यातवक्कूल थाना तलेन का हूँ खेती किसानी का काम करता हु आज से करीब देढ साल पहले सुजानसिंह पिता मोतीलाल गुर्जर निवासी ग्राम सिरपोई थाना जीरापुर ने खुदको एलएनटी कम्पनी का सुपरवाईजर बताकर मुझसे मिला उसके साथ आसिफ पिता अंसार अहमद निवासी पहाडिया तहसील अन्ता जिला बारा राजस्थान, मनोज पिता लक्ष्मीनारायण राठौर निवासी ग्राम मिर्जापुर तहसील अंता जिल्ला बारा राजस्थान, आबिद पिता आमिन खाँ निवासी जंगली का नगला थाना बरसाना जिला मथुरा, जीतराम पिता नाघुलाल मौना निवासी मण्डावरी तहसील तालसोट जिला दौसा राजस्थान, मन्दु पिता धनश्याम मौना निवासी रावल जिला सवाई माधोपुर राजस्थान, आबिद पित्ता खुशीला खाँ निवासी जंगली का नगला थाना बरसाना जिला मथुरा वाले भी थे जो उसके साथ मेरे घर आये और मुझसे बोले कि तुम्हारे पास जो ट्रैक्टर है वह मुझे दे दो मैं ट्रेक्टर को एलएनटी कम्पनी में नेहर खुदाई के काम पर किराये से लगा दूंगा जिसके तुम्हे प्रतिमाह 30,000 रुपये मिलेगे मैने सुजान गुर्जर और उसके साथ आये लोगों को विश्वास करते हुए मेरा पावरटेक युरी 50 कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक MP 39 AC 2445 वैचिस नम्बर 1053334781AF इंजन नम्बर 63375174 दे दिया थोडे दिन बाद यह लोग वापस तलेन आये और मुझसे ज्यादा ट्रैक्टरों को किराये में लगाने का बोलने लगे तो मेरे परिचित करणसिंह पिता भवरलाल भौल निवासी लाखाखेडी ने अपना MP39AD0521 चैचिस नम्बर MBNGAANUULJF00769 इजन नम्बर NLF2MRJ0181 व थोडे दिन बाद मोहनसिंह पिता बापुलाल राजपुत निवासी कासरोद ने अपना पावरटेक युरो नेस्ट 50 कम्पनी का ट्रैक्टर क्रमांक MP39AD7094 चैचिस नम्बर 1053566796BL इंजन नम्बर E367251 को विश्वास करते हुए ट्रैक्टर खुदाई में चलाने के लिये किराये से दे दिये जिन्होने थोडे दिन तक तो वाहनों के किराये के पैसे अकाउंट में डालने का बोला पर बाद में सुजान व उसके साथियों ने फोन उठाना बंद कर दिये जिसके घर पर जाकर मैंने पता किया तो सुजान घर से फरार था ।

सुजान ने अपने साथियों के साथ किराये से ट्रैक्टर लगाने के नाम पर ट्रेक्टर ले जाकर अमानत में खयानत कर सभी ट्रैक्टरों को हड़पकर नहीं लौटाया है कही खुदै बुर्द कर दिया ना ही आज तक किराये के पैसे अकाउंट में डाले। आसपास के गाँव के अन्य लोगों ने भी सुजान व उसके साथियो को और भी ट्रेक्टर दिये हैं। श्रीमान से निवेदन है कि उक्त आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही कर हमारे सभी ट्रेक्टर वापिस दिलवाकर न्याय दिलवाने की कृपा करें। कि रिपोर्ट पर थाना तलेन जिला राजगढ़ में अपराध क्रमांक 80/24 धारा 409 आदवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अन्य ट्रैक्टर क्रमांक MP39AD6407 पैचिस नम्बर TO53583638KL इंजन नम्बर E3656736 को भी आरोपीगण ट्वारा कम्पनी में किराये से लगाने का बोलकर ले जाना पाया गया।

प्रकरण के आरोपीगण शातिर प्रवृत्ति के होने से गिरफ्तारी के बचने के लिये घर से फरार ये पुलिस टीम ने 7 दिन ट्रैक्टर ग्राहक बनकर किया आरोपियों को ट्रैप, शातिर आरोपीगण रात 01 बजे लेने आ रहे थे ट्रैक्टर की डिलीवरी रंगे हाथ पकड़ाये उक्त घटना में सम्मिलित आरोपी 01. आसिफ पिता अंसार अहमद उम्र 38 साल निवासी चहडिया तहसील अन्ता जिला बारा राजस्थान, 02. मनोज पिता लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 33 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर तहसील अंता जिला बारा राजस्थान, 03. आबिद पित्ता आमिन खाँ उम्र 26 साल निवासी जंगली का नगला थाना बरसाना जिला मयुरा, 04. जजैीतराम पिता नाथूलाल मौना उम्र 32 साल निवासी मण्डावरी तहसील लालसोट जिला दौसा राजस्थान 05. मोनू उर्फ मन्दु पिता घनश्याम मीना उम्र 36 साल निवासी रावल जिला सवाई माधोपुर राजस्थान को कड़ी मशक्कत कर राजस्थान से पुलिस ‌द्वारा गिरफ्तार किया गया है आरोपीगणो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर जगंली का नंगला थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश से कठिन परिश्रम कर ट्रैक्टर क्रमांक MP 39 AC 2445, ट्रैक्टर कमांक MP39AD7094 व MP39AD6407 को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गड़े प्रकरण के अन्य दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी तलेन इं.स.पा. रामवीर सिंह परिहार, उपनिरीक्षक जीतेन्द्र चौहान, उपनिरीक्षक जीतेन्द्र अजनारे, एसएसपी प्रदीप शमी, प्रधान आरक्षी 336 चेतन चौहान, आर160 हेमन्त थाना देहात ब्यावरा, आर.एस. 766 रवीन्द्र थाना माचलपुर, रु. 799 श्यामलाल आर. 828 खेम सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके अतिरिक्त सायवर सेल से तकनीकी सहायता में आरक्षक सुमीत महिला आरक्षक रश्मि शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट