दुर्गावती प्रखंड के माधोपुर गाँव में 800 मीटर लंबी सड़क बनने का कार्य हुआ प्रारम्भ

कैमूर जिला संवादाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ)/दुर्गावती ll मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत दुर्गावती प्रखण्ड के पंचायत खादिमगौरा के माधोपुर गाँव T05 से माधोपुर तक 800 मीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। जिसपर 52,18000 रुपये खर्च होंगे।उक्त सड़क के बनने से माधोपुर,मंनीपुर, नई बस्ती,इसडी आदि गांवों का सीधा संपर्क हो जाएगा जिससे वहां तक पहुचने में सड़क सुविधा से वंचित लोगों को लाभ होगा।जिसको लेकर स्थानीय गांवों के लोगों में  बहुत खुशी है।सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को भूमि पूजन कर किया।मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा,युवा शक्ति के महामंत्री बिपिन केवट,मुरारी पासवान,अरुण बिन्द मुखिया,केशो सिंह,राजेन्द्र साह, राजेन्द्र राम,प्रदीप सिंह,दुखन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट