सड़क किनारे खड़े दो युवक को कार ने मारी ठोकर युवक जख्मी

सिकन्दरा से संवादाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट

जमुई / सिकन्दरा ll थाना क्षेत्र के सिकन्दरा शेखपुरा मुख्य मार्ग धनराज सिंह महाविद्यालय पिरहिंडा द्वार के समीप बुधवार की दोपहर अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े दो युवक को ठोकर मारते हुए पेड़ से टकरा गयी। सड़क किनारे खड़े दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गया। दोनों घायल को ग्रामीणों की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। वही कार पर सवार सभी लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक हुंडई का ईऑन कार बांका से पटना जाने के दौरान महाविद्यालय द्वार के समीप साइकिल से बर्तन बेचकर पेड़ के समीप खड़े पिरहिण्डा गांव निवासी शंभू कुमार पिता मनोहर ठठेरा व वही स्थिति सैलून से दाढ़ी बनवाकर सड़क किनारे पेड़ के नीचे खड़े मतासी गांव निवासी जितेंद्र मिस्त्री पिता अर्जुन मिस्त्री को ठोकर मारते हुए कार पेड़ से जाकर टकराई जिसके बाद दोनों घायल को सिकंदरा अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने जमुई रेफर कर दिया। वही कार पर सवार चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया घटना की सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार, एसआई अफजलुल हक, विनोद प्रसाद राय, मकसूद खान, एएसआई राजकिशोर पासवान पहुंचे और कार चालक सहित चारों लोग को हिरासत में ले लिया। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन को रोक दिया और घायल युवक के इलाज के खर्चे को लेकर लेकर जमकर हंगामा करने लगे लेकिन आधे घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के द्वारा सभी लोगों को सिकंदरा थाना सही सलामत लाया गया।वही घायल शम्भू कुमार का जमुई सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट