
विभिन्न समस्याओ को लेकर थाना मे पुलिस प्रशासन, व्यवसायी ,नपं के सदस्यो के बीच हुआ बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 10, 2020
- 262 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ll प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न समस्याओ के निदान को लेकर बुधवार को झाझा आर्दश थाना परिसर मे थाना प्रभारी ,नगर पंचायत एवं व्यवसाईयो के साथ संयुक्त रूप से एक बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता सीताराम पौद्वार के द्वारा किया गया। बैठक मे लोगो के द्वारा कई तरह के प्रस्ताव पारित किये गये जिसमे सर्वप्रथम थाना प्रभारी, नगर पंचायत के सदस्य एवं व्यवसायी लोगो के बीच जन शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया। वही बैठक मे गठित कमिटी की ओर से निर्णय लिया गया कि समिति की ओर से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को संध्या पाॅच बजे एक बैठक रखा जाये। वही अगर रविवार को किसी विशेष आयोजन होता है तो अगले रविवार को बैठक को संपन्न किया जाये। मासिक बैठक मे कमिटी सदस्य के रूप मे झाझा एसडीपीओ, थानाप्रभारी, बीडीओ ,सीओ ,नपं के कार्यपालक पदाधिकारी तथा झाझा के तमाम व्यवसाय संगठन के अध्यक्ष, सचिव शामिल होगे। वही झाझा मे अतिक्रमण, नो इन्ट्री निर्धारिण पर आगामी बैठक नगर पंचायत मे तमाम व्यापारी संगठन के साथ संयुक्त रूप से किया जायेगा। वही मासिक बैठक के लिये गठित कमिटी मे संयोजक के रूप मे थानाप्रभारी सिद्वेश्वर पासवान तथा उप संयोजक प्रफुल चंद्र त्रिवेद्वी, सीताराम पौद्वार तथा इन्द्रदेव प्रसाद केशरी, कार्यालय सचिव संजय सिन्हा, तथा कार्यलय उप सचिव सुबोध केशरी, मीडिया प्रभारी मे बिरेन्द्र कुमार एवं राकेश कुमार को शामिल किया गया। बैठक मे व्यवसायी संगठन से रामाकांत वर्णवाल, आयुष बंका, विकास कुमार, नंप के मुख्य पार्षद , संदीप कुमार, विकास कुमार, आयुष, प्रतिनिधि विपिन साव सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर