
बुलेट में अचानक आग लगने पर, ब्लास्ट होने से बचा पेट्रोल पंप बुलेट सवार हुआ नौ दो ग्यारह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 10, 2020
- 379 views
रिपोर्टर - जितनारायण शर्मा
गोड्डा, झारखंड ll गोड्डा के पोड़ैयाहाट पेट्रोल पंप पर बुलेट(Jh-04M, 2436) में पेट्रोल डलवाने के दौरान अचानक बुलेट में आग लगने से मचा अफरा-तफरी । किसी तरह बुलेट सवार ,बुलेट छोड़कर पेट्रोल पंप से जान बचाकर भागा। बुलेट में आग लगने के दौरान पेट्रोल पंप के कर्मी व स्थानीय थाना ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जिससे पेट्रोल पंप ब्लास्ट होने से बचा। मामले को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बताया कि बुलेट वाला अचानक पेट्रोल डलवाने के लिए आया और ₹500 का पेट्रोल डलवाने के बाद। बुलेट स्टार्ट कर रहा था, लेकिन बुलेट स्टार्ट नहीं ले रहा था । तभी अचानक बुलेट में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक भीड़तंत्र ने बताया कि बुलेट और पेट्रोल पंप में निष्पक्ष जांच होना चाहिए। ताकि इस तरह की घटना दुबारा ना हो।
रिपोर्टर