चकाई थाना क्षेत्र के पेसराटाड गांव के समीप ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी

चकाई ।। थाना क्षेत्र के सरोन बकसीला मुख्य मार्ग पर पेसराटांड गांव के समीप विधुत आपूर्ति विभाग के ट्रेक्टर ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल में सवार युवक घायल हो गये।बताया जाता है कि मोटरसाइकिल मे तीन युवक सवार थे,जिसका नाम आशीष मुर्मू पिता- नूनका मुर्मू, प्रेम मुर्मू पिता-नुनुराम मुर्मू राजेश हेम्ब्रम ये सब लेड़वा का स्थायी निवासी है। बताते चलें कि मोटरसाइकिल में सवार युवक अपने घर लेड़वा से सरोन की ओर जा रहा था,इसी क्रम में बिचकोडवा तरफ से आ रहे विधुत आपूर्ति विभाग के ट्रैक्टर ने  ठोकर मार दिया, जिसमे बाइक में सवार दो लोग जख्मी हो गए।घटना की सूचना मिलने पर चकाई थाने के अवर निरीक्षक विश्व मोहन झा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर जख्मी को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेज दिया गया।वही उन्होंने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन देने पर उक्त वाहनों पर कानून कार्यवाही किया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट