
ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ( आईरा ) के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 11, 2020
- 294 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
बिहार / जमुई ।। गुरुवार को जिला अतिथि गृह में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) जमुई द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने की। सभा में आईरा संगठन से जुड़े जिला व प्रखंड इकाई के सदस्यों व पदाधिकारियों ने भाग लिया। ओर विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं की गई . उसके बाद आईरा के प्रदेश सचिव अनिल पांडे के निधन पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया के बता दें कि 3 जून को आईरा के प्रदेश सचिव सह नन्हे सम्राट के संपादक अनिल पाण्डेय के असामयिक निधन हो गई थी इस पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आईरा के सभी सदस्यों ने प्रार्थना की । इस क्रम में सोशल डिस्टनसिंग का पालन भी किया गया। मौके पर आईरा के जमुई के जिलाध्यक्ष बिभूति भूषण ने कहा कि महज 46 वर्ष के उम्र में श्री पाण्डेय के असमयिक से प्रदेश आईरा को क्षति हुई है। वे आईरा के एक मजबूत स्तंभ थे। वहीं, जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में आईरा जमुई परिवार ने उनके परिजनों को हर सम्भव मदद करने का निर्णय लिया है। वहीं, इस दौरान आधा दर्जन पत्रकारों ने आईरा की सदस्यता ली। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बिभूति भूषण, प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक सिन्हा, जिला प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा, जिला सचिव नितेश केशरी, राजीव कुमार, झाझा प्रखंड अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार, अभिषेक सिन्हा, अजीत कुमार, विजय कुमार, देवेन्द्र कुमार, राकेश बरनवाल, संजय मंडल, समर कुमार, राजीव कुमार, सुशील कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे !
रिपोर्टर