अहीर रेजिमेंट के लिए सभी राजनीतिक पार्टियो के यादव एकजुट हो - रघुवीर यादव

बिहार ।। अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा के  रघुवीर यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट को बनवाने के लिए सभी राजनीतिक दलों मे शामिल यादव समाज से जुड़े लोगों को एकजुट हो जाना चाहिए। क्योंकि यादव समाज की यह वर्षो पुरानी मांग है और यह समाज अहीर रेज़िमेंट बनवाने के लिये संघर्षरत है।

एक विज्ञप्ति में रघुवीर यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की यह मांग अब सोशल मीडिया पर भी बड़े ट्रेंड में दिखने लगी है ।जिससे यादव समाज मे फिर जोश आने लगा है। इस रेजिमेंट के लिए यादव समाज पिछले काफी वर्षो से संघर्ष करता चला आ रहा है। समाज इस मांग को पूरी करने के लिए कई बार रथ यात्रा व गांव खेड़की दौला में भूख हड़ताल भी कर चुका है। उन्होंने कहा की अगर सभी राजनीतिक दलों के यादव समाज के  नेता आपसी भेदभाव मिटाकर इस मांग के लिये एकजुट हो जाये तो समाज की वर्षो पुरानी यह मांग पुरानी हो सकती है । रघुवीर यादव ने कहा कि यूपी, बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश व राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के तमाम यादव नेताओं ने अहीर रेजिमेंट के गठन का खुला समर्थन किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट