खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल

कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

भभुआ(कैमूर) /चैनपुर ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के हाटा बाजार से आगे सतौना नहर के आगे में रोड से महज चार सौ मीटर की दूरी पर एक खेत मे अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई ,और वहां आस पास के गांवों में दहशत का माहौल है जहा गांव के कुछ  लोगो ने देखा तो चैनपुर थाना को सूचित किया थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने अपने दल बल  कर के साथ घटना स्थल पर पहुच लोगो से मृत व्यक्ति की पहचान कराए लेकिन शव को कोई नही पहचाना मृतक ब्यक्ति लाल रंग का शर्ट और जीन्स पैंट में बेल्ट और नंगे पैर था फिर पुलिस ने शव को पिक पर लादकर थाने ले आई उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भभुआ भेज दिया पुलिस इसके अनुसंधान में लगी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट