
कोविड 19 : कल्याण डोम्बिवली में कोरोना का लगातार कहर जारी आज मामूली मिली राहत
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jun 14, 2020
- 728 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में आज 101 मरीज पाये गए है जिसके बाद यहां पर अब तक कुल 2177 मरीज हो चुके है इनमें 1076 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 1013 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है आज तीन मरीज इस बीमारी के शिकार हो गए जिंसके पश्चात मरनेवालों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है ।
लगातार कल्याण डोम्बिवली में आ रहे भयानक आकड़ो ने मनपा की नींद हराम कर दिया है तेजी से मरीजो की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी यही दर्शाती है कि प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन सही तरीके से नही हो रहा है आज भी लोग इस बीमारी को लेकर लापरवाही बरत रहे है जो कि यहां के लिए खतरे की निशानी बन चुकी है अगर इसी तरह लोग लापरवाही बरतते रहे तो इससे भी भयानक आंकड़े यहां के होंगे ।
रिपोर्टर