जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन घोषित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

शिवहर से संवादाता नीरज कुमार की रिपोर्ट

बिहार / शिवहर ।। ऑडियो प्रतियोगिता में आवृति कुमारी, पेंटिंग प्रतियोगिता में संजना कुमारी व वीडियो प्रतियोगिता में कुमार गौरव विजेता घोषित होने पर आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार एसडीएम आरिफ आसन के द्वारा पुरस्कार दिया गया है। लॉक डाउन-1 में जिला प्रशासन ने प्रतियोगिता आयोजित की थी , गौरतलब हो कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना को लेकर जागरूकता से संबंधित ऑडियो, वीडियो और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस बाबत एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर अपना ऑडियो ,वीडियो और पेंटिंग को भेजने को कहा गया था इस प्रतियोगिता में विजेताओं को इनाम की घोषणा की गई थी।

जिला पदाधिकारी एवं गठित टीम के द्वारा कल सोमवार को विजेता प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया गया था इसमें ऑडियो प्रतियोगिता में जिले के पिपराढी निवासी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी कई प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त करने वाली तथा लोकसभा चुनाव के आईकॉन बनी आवृत्ति कुमारी ने फिर से ऑडियो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर पुरस्कार पाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट