भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई ने चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट   

जहानाबाद ।। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कमिटी के द्वारा प्रायोजित चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम जहानाबाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई के द्वारा की गई ।  श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा  युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमिताभ गौरव, राहुल पांडे ने किया l  शहीद सैनिकों  को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा  ने कहां की शहीद सैनिको की शहादत बेकार नहीं जायेगी l पूरा भाजपा परिवार शहीद सैनिक  एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है । आज संपूर्ण देश भारतीय सेना एवं प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा हैं l हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हम शांति के पुजारी हैं l अगर हमें कोई छेड़गा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे l जिला अध्यक्ष  ने कहा कि गर्व, शोक और संवेदना  की इस घड़ी में  भाजपा  पूरी तरह  बलिदानी  जवानों के परिवार व सरकार के साथ खड़ी है । भाजपा परिवार  एवं पूरा देश  वीर सैनिकों के शहादत पर भावुक है l हम सभी भाजपा परिवार शहीद वीर सैनिकों  के सम्मान में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के आगामी सभी कार्यक्रम 22 जून तक  स्थगित कर दिए  गए हैं। उक्त मौके पर भाजपा जिला महामंत्री निरंजन कुमार बबलू, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार पांडेय, सोशल मीडिया संयोजक रौशन कुमार, रौशन शर्मा, चिंटू शर्मा, मीठू, गोपाल, सुभाष, कृष्णा गुप्ता, रंजीत राजपूत, पंकज, एवं कई युवा साथियों ने भाजपा कार्यालय से कारगील चौक तक कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट