
सिमुलतला में समाजसेवियों ने चीन बॉर्डर पर शहीद जवानों को दी श्रधांजलि
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 18, 2020
- 413 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई / सिमुलतला ।। चीन की हरकत के बिरोध में सिमुलतला के लोहिया चौक पर बुधवार की देर संध्या मोमबत्ती जला कर बिरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र के समाज सेवी डॉ विजय यादव के नेतृत्व में लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी के पास चीन के द्वारा हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि दिया एवं दो मिनट का मौन रखा। साथ ही चीनी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। मौके पर समाज सेवी श्री यादव ने कहा कि हम सभी भारतीय एक होकर चीन के विरुद्ध कड़ा फैसला लेते हुए उनके छोटी से बड़ी उत्पादक चीजो का बहिष्कार कर चीन को करारा जवाब दें।क्यों कि चीन हम भरतीय के पैसे से ही हमारे भारत पर हमला कर रहा है।हमें जगरूकता फैलाने की आवश्यकता है कि किसी भी हाल में चीन के सामान से मुक्त हमारा घर-समाज व गांव हो। वहीं समाज सेवी योगेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह चीन ने धोखे से भारतीय जवानों पर हमला किया है वह उसकी कायराना हरकत है इसका माकूल जवाब हमारे वीर जवानों ने भी दिया है और उनके भी 43 सेनिको को मार गिराया है। अब चीन 1962 वाला भारत समझने का भूल ना करे अब भारत पूरी तरह बदल गया है और इसका जवाब भी उसे मिलेगा। इस मौके पर क्षेत्र के पवन यादव, प्रकाश यादव, विकाश यादव, प्रेम प्रकाश, मनीष कुमार, चिंटू कुमार, राजीव कुमार, कुलदीप यादव सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
रिपोर्टर