इधर RJD के 5MLC ने छोड़ी पार्टी, उधर JDU ने विधानपरिषद के लिए 3 नामों पर लगाई मुहर

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

पटना ।। बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व विधानपरिषद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं  !  इस कड़ी में जहां मंगलवार को राजद के 5 विधान पार्षदों ने पार्टी के साथ छोड़ते हुए नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू ज्वाइन कर लिया है ! वहीं दूसरी ओर जदयू ने भी विधानपरिषद के चुनाव के लिए अपने 3 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिया हैं ! RJD के राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह, दिलीप राय और कमरे आलम ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी कर जदयू में आ गए हैं ।

दूसरी ओर बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड की तरफ से जिन तीन लोगों को इस बार विधानपरिषद भेजे जा रहा है उनमें पूर्व विधानपरिषद सदस्य गुलाम गौस के अलावा कुमुद वर्मा और भीष्म साहनी का नाम शामिल है! इन तीनों नाम पर मुहर लग गई है और इसकी आधिकारिक घोषणा शेष है! गुलाम गौस के अलावा 2 अन्य चेहरों में भीष्म साहनी बिहार के मोतिहारी से संबंध रखते हैं, जबकि कुमुद वर्मा जहानाबाद से है  !जानकारी के मुताबिक, ये तीनों उम्मीदवार जेडीयू की तरफ से विधानपरिषद का नामांकन करेंगे! गुलाम गौस की बात करें तो वो बिहार की राजनीति का जाना माना मुस्लिम चेहरा हैं और आरजेडी छोड़कर हाल में ही जेडीयू में आए थे !  जबकि कुमुद वर्मा को महिला कोटे से सीट देते हुए विधानपरिषद में भेजने का निर्णय लिया गया है!  दूसरी ओर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है, वह इस बार राज्यपाल के कोटे से विधानपरिषद की सदस्यता हासिल करेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट