जमुई से सिमुलतला के लिये आरम्भ हुआ बस सेवा !

सिमुलतला से संवादाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट-




सिमुलतला/संवादाता : -  लॉकडाउन  में बाधित  रेल यातायात के मद्देनजर सड़क यातायात के माध्यम से बस सेवा बहाल हुई। बुधवार सुबह सिमुलतला के टेलवा से जमुई के लिये बस सेवा आरम्भ हो चुकी है। लॉक डाउन के स्थिति में रेल यातायात बाधित होने से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जिला मिख्यालय से  सम्पर्क टूट गया था। जिसके मद्देनजर गांव कस्बों के लोगों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिये बस सेवा मुहैया हो चुकी है। अब बस यातायात के माध्यम से भी जिला मुख्यालय  तक जाने के लिये सुविधा हो गई है।बस सेवा का निर्धारित समय सिमुलतला के टेलवा से सुबह 05:30 में खुलने का है। जो चकाई ,सोनो, मंगोबन्दर होते हुवे जमुई पहुंचेगी। और पुनः दोपहर 01:30 मिनट पर जमुई से सिमुलतला के लिये रवाना होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट