
विघानसभा बुथ कमैटी की गठन के लिए बैठक का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 25, 2020
- 310 views
शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट
जमुई / सोनो ।। सर्वोदय आश्रम सोनो मे बुधवार को चकाई विधानसभा बुथ कमैटी की गठण को लेकर राजद नेता सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के विधाईका माननिय सावित्री देवी के सुपुत्र बिजय शंकर यादव की उपस्थिति में एक बैठक संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता बिजय शंकर यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है , जिस कारण आप सभी राजद नेताओं ओर कार्यकर्ता गण सभी भुले बिसरे बातों को भुलाकर अपने अपने छेत्रों मे तन ओर मन से लग जायें । उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में अपनी क्षमता से अधिक हम मां ओर बैटे ने मिलकर छेत्र में विकास का कार्य किया हुं इसलिए आपलोग किसी भी प्रकार का द्वेष की भावना नहीं रखें और पिछले चुनाव की भांति इस बार भी मन लगाकर कार्य करें ओर भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करें । उक्त बैठक में जिला पार्षद प्रतिनिधि बलराम प्रसाद मंडल , चकाई प्रखंड के युवा महा सचिव संतोष कुमार यादव , अशोक यादव , बंगाली यादव , मो० अशलम , दशरथ दास , महेंद्र दास , युगल किशोर यादव , सीताराम यादव तथा प्रदीप बरनवाल सहित बड़ी संख्या में राजद नेता ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रिपोर्टर