मारपीट एवं जेवरात छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाने में कराया मामला दर्ज

शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। चरका पत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडिह पंचायत अंतर्गत कर्माटॉड़ गांव निवासी महेंद्र साह की पत्नी जीरवा देवी के द्वारा अपने ही गांव के नंदलाल साह , संदीप साह , पंकज साह , सुरज साह एवं गोनिया देवी पर मारपीट करने एवं जैवरात छीन लेने तथा घर का दरवाजा तोड़ने का आरोप लगाते हुए सोनो थाना अधिनस्थ चरका पत्थर थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त सभी विरोधियों ने बिना वजह गंदी गंदी गालियां देते हुए घर का दरवाजा तोड़ने लगा जिसका विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया । साथ ही उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी भी हे । जीरवा देवी के द्वारा दिए गए आवेदन मे चरका पत्थर पुलिस से   आरोपियों पर कानुनी कार्रवाई करने की मांग की गई है । इधर पुलिस के द्वारा धारा 341 , 323 , 308 , 379 , 511 एवं 504 / 34 आई पीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रकृया प्रारंभ कर दी गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट