डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में सुधाकर सिंह के नेतृत्व में राजद ने निकाला साइकिल यात्रा

कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

भभुआ ( कैमूर )रामगढ़ ।। डीजल की लगातार कीमतों की बढ़ते हुए कीमतों के विरोध में आज ग्राम सहूका से बन्दीपुर पेट्रोल पम्प तक  राजद द्वारा साईकल यात्रा  सुधाकर सिंह के नेतृत्व में निकाला गया सुधाकर सिंह ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है डबल इंजन की सरकार है2019 में जब 'धान' काटने का समय था तब नीतीश सरकार ने पुआल ना जलाने का आदेश देकर  कर धान काटने से रोक लगाना,जिससे लाखो किसानो के फसल बर्बाद हो गए अभी कुछ दिन पहले 'गेहू' की कटनी को बाहर से आने वाले लोगो के लिए 14 दिन क्वारंटीन में रहने का आदेश देकर अड़ंगा लगानाऔर अब 'धान रोपाई' के समय डीज़ल का दाम बढ़ाना यह दर्शाता है कि यह सरकार किसानों को बस अपना वोट बैंक समझती है साईकल यात्रा में जिलाध्यक्ष अकलू राम ,जिला उपाध्यक्ष बबन लाल,ओम हरि तिवारी,पप्पू सिंह,खखनु लाल, बृजेश सिंह, बृजमोहन सिंह ,इत्यादि राजद कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट