
रामगढ देवहलिया मुख्य सड़क मार्ग पर पीपल का भारी पेड़ गिर जाने से आवागमन हुआ बाधित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 26, 2020
- 366 views
कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
भभुआ ( कैमूर )रामगढ़ ।। डहरक बाजार से कुछ मीटर की दूरी पर डहरक में पीपल का भारी बृक्ष रामगढ देवहलिया मुख्य सड़क मार्ग पर गिर जाने से आवागमन हुआ बाधित आपको बता दे कि यह मार्ग बहुत ही ब्यस्त रहता है क्योंकि रामगढ से वाराणसी के लिए सुबह के बहुत सी गाड़िया जाती है यह रूट उत्तर प्रदेश को भो जोड़ती है इसी रोड से जमानिया होते हुए गाजीपुर भी जाते है सबसे ज्यादा परेशानी एम्बुलेंस को होगी जो कि इस रूट से मरीजों को लेकर वाराणासी के जाती है वही बगल के जन्नत अंसारी ने बताया कि यह पेड़ करीब 90 -100 वर्ष पुराना है वर्षा होने के कारण जमीन दलदल हो जाने के कारण पूरे जड़ सहित उखड़ कर गिर गया जिससे पूरा सड़क ही जाम हो गया आपको बता दे कि यह रोड जाकर दुर्गावती से NH2 से भी मिल जाता है और दूसरी तरफ जमानिया से मिलती है
रिपोर्टर