आशा पायल फाउंडेशन संस्था के द्वारा युवती को सामग्री दे किया गया विदा

शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। आशा पायल फाउंडेशन जमुई की संस्था के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सोनो थाना क्षेत्र के गंदर पंचायत अंतर्गत महुगांय गांव में अवस्थित एक गरीब परिवार की बेटी की विवाह के शुभ अवसर पर पहुंचे । कार्यकर्ताओं ने   महुंगाय गांव निवासी दिनेश मंडल की भतीजी अर्चना कुमारी की शादी के शुभ अवसर पर उसकी विदाई के दौरान स्थानीय मुखिया शांति देवी के हाथों ट्रांक , तौशक , तकीया , रजाई , चुनरी तथा श्रृंगार बॉक्स देकर विदाई किया । संस्था के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि हमे सुचना मिली कि गंदर पंचायत के महुंगाय गांव में किये जा रहे अर्चना कुमारी की शादी की जिम्मेवारी उसके चाचा दिनेश मंडल ने उठाया हे , साथ ही अर्चना के माता ओर पिता दोनों स्वर्ग सिधार गए हैं , जिस कारण उक्त सुचना के आधार पर जमुई जिले में एक अलग पहचान बनाने वाली संस्था आशा फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मौके पर महुंगाय गांव पहुंचे और अर्चना कुमारी को विदाई की सामग्री देकर उसे विदा किया । बताते चलें कि बिन माता पिता के वयाही जा रही इस कन्या के विदाई के मौके पर पहुंचे आशा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया । मौके पर संस्था के सचिव राजेश कुमार निराला के साथ अध्यक्ष सुलेखा कुमारी के अलावा कंचन देवी , बिमल कुमार के सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट