उत्तर यादव युवा संघ कल्याण जिला द्वारा मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह संपन्न

 कल्याण-डोंबीवली मनपा महापौर विनीता राणे बने प्रमुख अतिथि।

छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना देश के विकास में सहभागी होना है - विनीता राणे ।

डोंबीवली । कल्याण जिला अंतर्गत डोंबिवली विधान मंडल द्वारा १० वीं , १२ वीं के मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह बडे हर्षोल्लास व धूमधाम से संपन्न किया गया । बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ यादव समाज के समग्र विकास के साथ शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये मुंबई महानगर व उपनगरों में  जिलों व विधान मंडलों में संघ द्वारा संचालित अपनी शाखाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मानित करते हैं । इसी तरह डोंबीवली विधान मंडल में कल्याण जिले के तत्वाधान में आगरकर रोड स्थित आदित्य सभागृह में बडे हर्षोल्लाष के साथ संपन्न किया गया ।


इस कार्यक्रम में डोंबीवली , कल्याण , उल्हासनगर , अमरनाथ , बदलापुर आदि के असंख्य छात्रों को सम्मान-चिन्ह , मेडल , ‌प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । कल्याण जिला संरक्षक व सहायता समिति अध्यक्ष गयाप्रसाद यादव के मार्गदर्शन व कार्यक्रम नियोजन समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव के देखरेख में कल्याण जिलाध्यक्ष शंकर निरपत यादव व शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव ( सर ) द्वारा सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम में समारोह की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय सचिव एम बी यादव ने किया ।


कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि कल्याण डोंबीवली मनपा महापौर विनीता विश्वनाथ राणे , दिपेश म्हात्रे , विश्वनाथ राणे विशेष अतिथि संघ के संस्थापक/अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव , रा.महासचिव विजयबहादुर यादव , रा.कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , रा. कार्याध्यक्ष अशोक यादव , चंदन यादव , उर्मिला यादव , अनीता यादव , रवीन्द्रनाथ यादव , एडवोकेट रीता यादव ,  रामकिशोर यादव , तात्या साहेब माने , बाबूराम यादव , सुभाष यादव , भरत यादव , राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव , अनीता यादव , अपराह्न टाइम्स के संपादक राजेश यादव , दिपेश पाटिल , मीडिया प्रभारी शैलेश यादव , अभयराज यादव , प्रकाश गोपीनाथ भोईर ( गट नेता कडो मनपा ) शशिकांत यादव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । महापौर विनीता राणे ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तर भारतीय लोगों में यादव समाज द्वारा इतना भव्य कार्यक्रम मुझे पहली बार देखने को मिला है । शिक्षा ही विकास की जननी है और छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना देश के विकास में सहयोग करना है । कार्यक्रम सफल बनाने में कैलाश यादव , जयसरोज यादव , गुलाबधर यादव ,  जामवंत यादव , रमेश यादव (सर ) जीतेन्द्र यादव , रामसिंह यादव , उमेश यादव , अशोक यादव , प्रदीप यादव , डाक्टर शंभूनाथ यादव , दानबहादुर यादव , हरिशंकर यादव , जितेन्द्र यादव , विवेक यादव का विशेष योगदान रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट