
भैलवा मोहनपुर गांव में सर्प दंश से 30 वर्षीय युवक की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 27, 2020
- 344 views
शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट
जमुई / सोनो ।। बिति शुक्रवार की देर रात सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत भैलवा मोहनपुर गांव में जहरिले सांप के काटने से एक 30 वर्षिय युवक की मौत हो गई है । बताया गया है कि भैलवा मोहनपुर गांव निवासी कारु यादव का पुत्र रणजीत यादव बिति शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर के अंदर खाट पर सोया हुआ था तभी अचानक एक जहरीले सांप के काटने से उसकी मोत हो गई । सर्प दंश के बाद रणजीत यादव के द्वारा शौरगुल की आवाज पर परिजन जागकर उठा तो उसने बताया कि एक जहरीले सांप ने काट लिया है । इसके बाद परिजन जबतक कुछ समझ पाते तब तक रणजीत यादव की मौत हो चुकी थी । इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है , तथा परिजनों के विलाप को सुन अन्य ग्रामीणों के आंखों में आंसु छलक पड़े । इस घटना की जानकारी सोनो पुलिस को दे दी गई है ।
रिपोर्टर