चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर क्विड एवं पिकअप की आमने सामने की टक्कर

टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई गिरिडीह मुख्य पथ पर चरघरा मोड़ के समीप पिकअप एवं क्विड के आमने सामने की टक्कर क्विड सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पिकअप चालक को आंशिक चोट लगी। प्रत्यक्षदर्शियों नें बताया कि पिकअप बीआर 46 जी 2083 गिरिडीह से चकाई की ओर जा रही थी जबकि क्विड बी आर 10 एबी 4043 चकाई से गिरिडीह की ओर जा रही थी तभी चरघरा मोड़ के समीप दोनों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में क्विड आगे से पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाने के अवर निरीक्षक सकलदेव सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। जबकि सभी घायलों को ईलाज हेतु रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट