
सिमुलतला में हुआ आर आई टीकाकरण का सर्वे व डीयू प्रशिक्षण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 27, 2020
- 269 views
सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला ।। शनिवार को हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर सह अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र सिमलतला में एकदिवसीय डीयू प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के विभिन्न पंचौतों से आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उक्त डीयू प्रशिक्षण झाझा रेफरल अस्पताल के बी सी एम सुनील कुमार,एवं यूनिसेफ के प्रखंड सदस्य सिवनी कुमारी के द्वारा डीयू का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं ने आर आई टीकाकरण का सर्वे भी किया।
प्रशिक्षण कर्यक्रम में आशा निशा कुमारी, गीता कुमारी, देवंती कुमारी, जयमाला कुमारी, चंपा कुमारी, बसंती कुमारी,स्वास्थ्य कर्मी एएनएम ललित कुमारी, प्रमिला कुमारी, पुरुष कक्ष सेवक दिलीप कुमार यादव, महिला कक्ष सेविका चंद्ररेखा कुमारी, सफाई कर्मी उपेंद्र दास, अनिता देवी आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्टर