
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगो के बीच वितरण किया पीएम के उपलब्धियो का पम्पलेट
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 28, 2020
- 249 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। झाझा विधानसभा अंतगर्त नगर के पुरानी बाजार बूथ नंबर 247,248 पर हर घर भाजपा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी जी का पत्रक एवं मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों का पंपलेट वितरण किया गया। भारतीय जनता पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पुर्व अध्यक्ष सिंटू कुमार साव, भाजपा युवा नेता भैयालाल माथुरी विधानसभा विस्तारक दिलीप कुमार झा ,ललन झा, संजय कुमार झा, अनंत ठाकुर सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता एवं मोदी समर्थक पत्रक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर भाजपा नेता भैयालाल माथुरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री की दूसरे कार्यकाल के पहले साल में ही ऐतिहासिक निर्णय एवं जनहित में कई फैसले लिए गए जिसमें प्रमुख रुप से धारा 370, 35A हटाना, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, नागरिकता संशोधन बिल लाना एवं साथ ही भाजपा अतिपिछड़ा पुर्व अध्यक्ष सिंटू कुमार साव ने भी कहा वैश्विक महामारी कोविड-19 में देशभर के गरीब नागरिकों के जनधन खाते में 1000 रु0 देना, राशन कार्ड में अतिरिक्त मुफ्त राशन सहित अनेकों योजनाएं एवं अहम फैसले देश हित में लिए गए साथ ही साथ अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को मजबूती के साथ पड़ोसी दुश्मन देशो के खिलाफ गोलबंद करना ये पीएम नरेंद्र मोदी की मजबुत नेतृत्व को दर्शाता है।
रिपोर्टर