
पूर्व प्रत्यासी सह राजद नेता सुधाकर सिंह ने जनता की सेवा में झोंकी पूरी ताकत चलाया जनसंपर्क अभियान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 29, 2020
- 282 views
कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर ।। आज राजद नेता श्री सुधाकर सिंह ने नुआंव प्रखंड के श्री रामपुर डेरा,परासिया,हरिहरपुर डेरा ,दुमदुमा ,करमहरी रघुनाथपुर में गांव का भ्रमण किया,और जन संपर्क अभियान के तहत लोगो से मुलाकात की लोगो का भरपूर स्नेह और समर्थन मिला,लोगो का स्नेह देख सुधाकर सिंह ने कहा कि हम आपके स्नेह पर खरा उतरेंगे जन सम्पर्क अभियान घूमने के क्रम में कई बीजेपी के कार्यकर्ता राजद में शामिल हुए।
सुधाकर सिंह ने सबका स्वागत पगड़ी बांध के किया साथ ही सुधाकर सिंह ने कहा कि लोगो का भरोसा इस सरकार से उठ चुका है,अब लोग नए चेहरे की तलाश में है जो रामगढ़ के विकास के बारे में सोचे।सुधाकर सिंह ने कहा कि राजद ही एकमात्र विकल्प है जो रामगढ़ को विकास की पटरी पर ला सकता है। इस उनके साथ राजद कार्यकर्ताओ ने भी गाँव गमव घूम रहे थे गांव में घूमने से लोगो का उत्त्साह देखने को मिल रहा था लोग खुश थे और सुधाकर सिंह जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए साथ साथ घूमे
रिपोर्टर