
लूटपाट करने वाले गिरोह के 06 अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 05, 2020
- 271 views
कैमूर जिला सवांदाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
भभुआ(कैमूर) ।। महेश कुमार सिंह पिता ब्रिज बिहारी सिंह ग्राम पोस्ट मझरिया थाना औद्योगिक जिला बक्सर ने चांद थाना पर एक आवेदन देकर सूचना दिया कि दिनांक 01/07/2020 को उनके साथ 12 लोगों ने चांद थाना अंतर्गत रतनपुरा पहाड़ के पास मारपीट कर ₹345000 एक सोने की अंगूठी एक सोने की चेन छीन लिया है उन्होंने बताया कि इन्हें एक माह पहले से एक मोबाइल नंबर से फोन आ रहा था उसे पहाड़ में 80 किलोग्राम चांदी का सिक्का मिला है जिसे यह सस्ते दामों में बेचना चाहते हैं यह उनकी बातों में आ गए और 345000 रुपया लेकर 01/07/2020 घटनास्थल पर पहुंचकर वहां और अतुअल्ला धोबी नामक व्यक्ति ने इन्हें रतनपुवा पहाड़ के पास स्थित मुनेश्वर बाबा मंदिर के पास ले गया और फिर लगभग 15 -20 व्यक्तियों ने घेरकर कर लाठी डंडा कट्टा आदि का भय दिखाकर इनसे ₹345000 इनके पास सोने की अंगूठी एवं सोने की चेन छीन लिया वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कैमूर द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया जिसमें परिचारी प्रवर पुलिस के भभुआ पुलिस निरीक्षक भभुआ एवं थानाध्यक्ष चांद शामिल थे टीम के द्वारा छापेमारी कर कुल 06अपराधियों को गिरफ्तार किया गया अतिउल्ला धोबी लालू धोबी दीपक गिरी इंद्र कुमार गिरी सभी ग्राम खरौली बसंत राजभर कमला राजभर दोनों बसंतपुर जिला कैमूर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटे गए ₹19000 एवं 10 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया इसके बाद पुलिस ने अन्य लूटे गए रुपए की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है
रिपोर्टर