
राजद के 24 वाँ स्थापना दिवस पर सुधाकर सिंह के नेतृत्व में राजद ने निकाला साइकिल मार्च
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 05, 2020
- 334 views
कैमूर जिला सवांदाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
भभुआ(कैमूर) ।। आज राष्ट्रीय जनता दल का 24 वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है 24वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा साईकल मार्च पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता सुधाकर सिंह के नेतृत्व में दुर्गावती,रामगढ़ और नुआंव में निकाला गया यह साईकल मार्च केंद्र सरकार दल द्वारा लगातार बढ़ती हुई डीज़ल और पेट्रोल के दामो को लेकर की गई मार्च के दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि यह सरकार में गरीब और किसान के लिए कोई चिंता नही है स्वंत्रत भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि डीज़ल का दाम पेट्रोल से अधिक हुआ हैं, जबकि अभी कच्चे तेल की कीमत पानी के कीमत से भी कम है जब किसान भाइयो को रोपनी का समय आया तो डीज़ल का दाम बढ़ाना यह दर्शाता है कि यह सरकार किसान विरोधी है साथ ही राजद नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि यदि डीज़ल औऱ पेट्रोल का दाम सरकार ने वापस नही लिया तो आगे और उग्र प्रदर्शन होगा और राजद कार्यकर्ता जुलूस निकाल नारा लगा रहे थे सुधाकर सिंह जिन्दाबाद तेजश्वी यादव जिन्दाबाद मौके पर उपस्थित रहे बब्बन लाल लोरिक यादव संतोष यादव विजय सिंह गाजा सिंह राजू वर्मा जयप्रकाश तिवारी योगेंद्र कुशवाहा ओमहरि तिवारी पप्पू सिंह इंद्रजीत यादव खखनु तिवारी मनोज सिंह सुनील सिंह इत्यादि राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रिपोर्टर