
रेल कर्मियों को बड़ा झटका : रेलवे की आधी नियुक्तियां समाप्त करने का आदेश
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 06, 2020
- 1460 views
पटना ।। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रांची रेल मंडल को 50 प्रतिशत नियुक्तियां समाप्त करने का आदेश दिया है. यह फरमान नन सेफ्टी कैटेगिरी के नियुक्तियों के लिए रेलवे की ओर से जारी किया गया है ।
रेलवे के जोनल मुख्यालय के इस फरमान से रांची रेल मंडल के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. आदेश रांची के अलावा चक्रधरपुर, खड़गपुर और आद्रा रेल मंडल को भी दिया गया है. आदेश दक्षिण-पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने जारी किया है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के एजीएम अनुपम शर्मा ने आदेश दिया है कि बिना देरी किए रेलवे बार्ड के आदेश पर सभी रेल डिवीजन अमल करें ।
इस आदेश के बाद अब नन सेफ्टी कैटेगिरी की आधी नियुक्तियां ख़त्म हो जाएंगी. इधर मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है. उधर रेलवे के आदेश पर रेलवे मेंस कांग्रेस ने कडा विरोध जताया है. मेंस कांग्रेस यूनियन के मंडल समन्वयक प्रभारी नित्यानंद लाल कुमार ने इसे रेलवे का गलत निर्णय बताते हुए कोर्ट जाने की चेतावनी दी है.
रिपोर्टर