सुशांत सिंह राजपुत को नेता एवं कलाकारो ने श्रद्वाजंलि दे किया उन्हे याद

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट   

जमुई / झाझा ।। फिल्मी जगत मे अपनी प्रसिद्वी कायम कर लोगो के दिलो मे अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत को झाझा मे स्थानीय कलाकारो के द्वारा रविवार को श्रद्वाजंलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीतकार अजय महान तथा मंच संचालन बलराम सिंह ने किया। मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक डाॅ0 रविन्द्र यादव,महागठबंधन के नेता धर्मदेव यादव,बिनोद यादव,श्रीकांत यादव,कंचन देवी सहित कलाकार भवानी पांडेय,राजेश लाल,सुबोध बिहारी एवं अन्य कई लोग अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्वाजंलि दिया।मौके पर आये अतिथियो ने कहा कि सुशांत सिंह राजपुत ने अपने अंदाज और अपनी फिल्मो से हर किसी का खूब दिल जीता,उनके निधन ने लोगो को झकझोर कर रख दिया।वे सदाबहार अभिनेता के रूप मे अपनी प्रसिद्वी फिल्मी जगत मे स्थापित कर लिया था।वही लोगो ने उनके अभिनय की तारीफ किया और कहा कि ऐसे जिंदादिल शख्स को देखकर किसी के लिये भी यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपुत सुसाईड कर लिया है।इस दौरान लोगो ने उनके फिल्मी कैरियर के बारे मे चर्चा किया और कहा कि बिहार का यह अभिनेता हमेशा लोगो के दिलो मे राज करेगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट