
चाइना सामानों का बहिष्कार कर चीनी सामानों को सड़क पर जलाया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 06, 2020
- 563 views
जमुई संवाददाता टेक नारायण
जमुई ।। भाजपा जिला मंत्री सह पूर्वमध्य रेल के सदस्य मनोज पोद्दार के नेतृत्व में माधोपुर बाजार में चाइना सामानों का बहिष्कार कर चीनी सामानों को सड़क पर जलाया गया, आगजनी प्रदर्शन के बाद श्री पोद्दार ने कहा चीन का सबसे बड़ा बाजार भारत ही है, भारत से कमाई भी करता है और आंख भी दिखता है, माँ भारती के सम्मान में भारत यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा . प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में एक मजबूत देश के रूप में उभर कर सामने आया है. चीन भारत को 1962 का भारत समझने की भूल न करें भारतीय सेना मुहतोड़ जबाब भी देना जानती है.
प्रदर्शन में भाजयुमो माधोपुर अध्य्क्ष पंकज साह ,भाजयुमो जिला मंत्री अभय पासवान, चकाई आईटी सेल संयोजक नीरज यादव , मंटू पोद्दार , माधोपुर आईटी सेल संयोजक प्रताप वर्मा, उमेश राय , कुंदन दुबे, अमित गौस्वामी, अरुण पंडित ,अरुण दास सहित दर्जनों लोग सामिल थे.
रिपोर्टर