बिना मास्क वालो से चालान के जरिये वसूले गए पच्चास पच्चास रुपया

सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट

जमुई / सिकन्दरा ।। आज सभी बिना मास्क वाहन चालक सह पैदल चल रहे व्यक्ति से चालान के जरिये पच्चास पच्चास रुपया वसूला गया दरअसल बिहार में रोज बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुऐ बिहार सरकार के आदेशानुसार बिना मास्क पहने व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा गया साथ ही 50 रुपया का जुर्माना भी लिया गया आपको बता दे कि बिहार सरकार का यह आदेश है कि बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकलना है उसके वाबजूद भी ऐसे लोग मिले जो बिना मास्क और बीमारी से बेख़ौफ़ घूम रहे हे उसके साथ सख्ती से निपटना है इसकी कारण आज सिकन्दरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी ,सिकन्दरा अंचलाधिकारी बिनोद कुमार चौधरी ,एव सिकन्दरा थाना प्रभारी  ध्रुव कुमार के नेतृत्व में सिकन्दरा मुख्य चौक पर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग खबर लिखे जाने तक 30 लोगो का चालान काटा गया था बताते चले कि प्रति व्यक्ति 50 रुपया का चालान इस लिए काटा गया कि लोगो में जागरूकता फैले और लोगो की लापरवाही दूर किया जा सके इसी वजह से बिना मास्क वाले से चालान काटा गया साथ मे एक मास्क भी देकर छोड़ दिया गया वही  तीनो पदाधिकारी ने उन सभी व्यक्ति को जिनके पास मास्क नही था उंनको मास्क भी वितरण किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट